10.1 इंच डिस्प्ले के साथ Lenovo ने पेश किया नया 2-in-1 टैबलेट

8/18/2018 2:23:14 PM

जालंधर- चीनी कंपनी लेनेवो ने अमरीकी मार्केट में अपना नया टैबलेट पेश किया है। Lenovo Tablet 10 एक 2-इन-1 टैबलेट है और इसका इस्तेमाल लैपटॉप की तरह भी किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट में Celeron N4100 प्रोसेसर को शामिल किया है और इसकी शुरूअाती कीमत $449 यानी लगभग 31,337 रूपए है। वहीं भारत में इसकी लांचिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। अाइए जानते हैं इस नए टैबलेट के बारे में...

PunjabKesariLenovo Tablet 10 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बाक करें तो इसकी डिस्प्ले 10.1 इंच (1920 x 1200), रैम 4GB, स्टोरेज 64GB, बैटरी 39Wh और स्टीरियो स्पीकर 1 वॉट का है। कंपनी ने दावा किया है कि यह टैब सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटो का बैकअप देगा। 

PunjabKesariइसके साथ ही टैब के फ्रंट में 2MP का कैमरा और रियर में 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं टैब में फिंगरप्रिंट सेंसर, बिट लॉकर और माइक्रो कार्ड स्लॉट की सुविधा दी है।  

PunjabKesari

कंपनी ने अपने इस नए टैब में 3.5 mm का ऑडियो कॉम्बो जैक, यूएसबी 3.0 टाइप-सी, यूएसबी 3.0 और 2×2 वाईफाई कवर को भी शामिल किया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static