शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 घायल

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 01:29 PM (IST)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में शुक्रवार रात शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें नवादा थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवा स्थित महादलित बस्ती में शराब माफियाओं द्वारा शराब की खेप जमाकर खरीद बिक्री की जा रही है। नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दल के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान शराब माफिया आक्रोशित हो गए और पुलिस बल पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं मामले की जानकारी होते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static