कंपनी को MRP पर वैट वसूलना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : कंपनी को एम.आर.पी. पर गलत रूप से वैट वसूलना महंगा पड़ गया। उपभोक्ता फोरम ने सेवा में कोताही का दोषी करार देते हुए कंपनी को चार्ज की वैट राशि 74.95 रुपए लौटाने के साथ ही 2 हजार मुआवजा और 1000 रुपए मुकदमा खर्च देने के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रति मिलने के 30 दिन के अंदर इन आदेशों की पालना करनी होगी, नहीं तो वैट और मुआवजा राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। 

चंडीगढ़ सैक्टर-38 वैस्ट निवासी अलंकार नरूला ने रिबॉक स्टोर, जन मार्ग, सैक्टर-17-ई और बेसिक कलोथिंग प्राइवेट लिमिटेड, उद्योग नगर पीरागढ़ी, न्यू दिल्ली वैस्ट दिल्ली के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि उसने 18 जून, 2017 को दो रिबॉक मेक शॉर्ट्स खरीदी। 

प्रत्येक प्रोडक्ट की एम.आर.पी. 1499 रुपए थी, जिस पर ऑपोजिट पार्टी द्वारा 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा था। इस तरह डिस्काउंट के बाद कुल राशि 1499 रुपए ही बनती थी, लेकिन ऑपोजिट पार्टी ने इस पर अवैध रूप से 5 प्रतिशत वैट 74.95 रुपए एड कर दिए और उससे 1574 रुपए चार्ज किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News