गोल्ड एडिशन में आया Samsung Galaxy Note 9, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

8/18/2018 1:04:04 PM

जालंधर- रशियन कंपनी Caviar ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का 'फाइन गोल्ड एडिशन' पेश किया है। गोल्ड एडिशन में स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक किलोग्राम सोना लगा है। इसके अलावा स्माटफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। गैलेक्सी नोट 9 गोल्ड एडिशन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3.87 मिलियन रुबल यानी लगभग 40.6 लाख रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3.89 मिलियन रुबल यानी लगभग 40.8 लाख रुपए है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर अमोलेड (1440x2960 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा।

PunjabKesariइस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन के साथ आने वाला S पेन पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं, जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static