मोहली में जीप से खैर के 22 मौछे बरामद

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:40 PM (IST)

 

बडूखर : वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत मोहली बीट में वन माफिया द्वारा वन सम्पदा को हानि पहुंचाकर सूखे खैर के 22 मौछे और 14 ठूंठ पर कुल्हाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। सीमांत क्षेत्र में पहले भी कई बार वन काटू वन सम्पदा को हानि पहुंचा चुके हैं। जानकारी के अनुसार रात्रि अंधेरे में एक जीप (नं. एच.पी. 19 सी. 0130) कटे हुए खैर के मौछे व ठूंठ लेकर जा रही थी कि गुप्त सूचना के आधार पर बी.ओ. तिलक राज, चैन सिंह, वन रक्षक रविंद्र कुमार, देविंद्र कुमार व विनय आदि ने रास्ते पर नाके के दौरान एन.सी. गाड़ी को रोका तो उसमें खैर के मौछे लोड किए हुए थे। विभाग ने जीप को अपने कब्जे में लेकर उसे कार्यालय वन परिक्षेत्र रे में खड़ा कर दिया है। आर.ओ. चंद्र शेखर का कहना है निशानदेही होने के बाद ही पता चलेगा कि खैर के पेड़ सरकारी या निजी भूमि से कटे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News