आज फिर बढ़े पैट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों में नहीं कोई बदलाव

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः तेल कंपनियों की तरफ से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। शनिवार को पैट्रोल की कीमत में 8 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया। दिल्ली में पैट्रोल का दाम 77.28 रुपए बढ़ गया है और डीजल के दाम 68.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर हैं।

PunjabKesari

पैट्रोल के दाम
दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 77.28 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 84.71 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.22 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 80.28 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 77.28
मुंबई 84.71
कोलकाता  80.22
चेन्नई 80.28

PunjabKesari

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 68.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में डीजल 73.10 रुपए, कोलकाता में 71.70 रुपए और चेन्नई में 72.74 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।

शहर डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 68.86
मुंबई 73.10
कोलकाता 71.70
चेन्नई  72.74

PunjabKesari

पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 82.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 83.04 रुपए, लुधियाना में 82.91 रुपए और पटियाला में 82.85 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 82.17
अमृतसर 82.73
लुधियाना 82.60
पटियाला   82.54

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News