18वें एशियन गेम्स के लिए गूगल ने बनाया यह खास Doodle

8/18/2018 11:29:49 AM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने 18वें एशियन गेम्स 2018 के लिए एक खास डूडल बनाया है। गूगल ने अपने डूडल के जरिए कई गेम्स इवेंट जिनमें वेटलिफ्टिंग, आर्चरी जैसे कई गेम्स को दिखाया है। एशियन गेम्स को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ऑर्गनाइज करवाती है। यह गेम्स हर चार साल में आयोजित किए जाते हैं। ओलंपिक गेम्स के बाद दुनिया में यह दूसरा सबसे बड़ा मल्टी स्पोर्ट इवेंट है। इस साल 45 देशों के खिलाड़ी 55 इवेंट में हिस्सा लेंगे।

PunjabKesari

इंडोनेशिया के पालेमबांग (Palembang) और जकार्ता में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। ये गेम्स 18 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगे। एशियन गेम्स में 10,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

PunjabKesari
एशियन गेम्स

अापको बता दें कि एशियन गेम्स में बॉक्सिंग, कबड्डी, कर्राटे, शूटिंग, स्क्वैश, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, साइक्लिंग जैसे कई गेम्स खेले जाएंगे। भारत ने एशियन गेम्स के लिए अपने 572 सदस्यों का दल भेजा है जो 34 अलग-अलग गेम्स में हिस्सा लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static