चुनावी रंग में रंगने को तैयार जेएनयू

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर से चुनावी रंग में रंगने के लिए तैयार है। दरअसल, जेएनयू में जल्द ही छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर जेएनयू छात्र संघ ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, 7 सितम्बर यानी शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा।

 जानकारी के अनुसार मतदान होने से पहले जेएनयू छात्र संघ 23 अगस्त को अपना प्रस्ताव इलेक्शन कमेटी को सौंपेगा। इसके बाद उम्मीदवार अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार (26 या 27 अगस्त) तक छात्र संघ चुनाव में नामांकन कर पाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए जेएनयू छात्र संघ संयुक्त सचिव शुभांशु सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रात 9 बजे काउंसिलिंग मीटिंग होगी, जिसमें प्रस्ताव पारित होगा। जोकि हम अगले सप्ताह 23 अगस्त तक इलेक्शन कमेटी को सौंप देंगे। इसके बाद 26 और 27 अगस्त तक  छात्र संघ के सभी पदों के लिए नामांकन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि जेएनयू में हर बार की तरह इस बार भी मतदान के लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया है, जोकि सात सितम्बर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News