पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला काबू

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 09:02 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने तहत पुलिस स्टेशन फेज-8 में दर्ज एक ठगी के केस में पुलिस ने गुरप्रीत पुरी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज उसे मोहाली की अदालत में पेश किया गया जिस दौरान अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी गुरप्रीत पुरी जिला लुधियाना के गांव रायकोट का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक आरोपी गुरप्रीत के खिलाफ मोहाली के गांव मौली बैदवान निवासी युवकों जगविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह, अश्वनी कुमार, जोगिन्द्र सिंह तथा सुखविन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस स्टेशन फेज-8 में आई.पी.सी. की धारा 420 तथा 406 तहत केस दर्ज किया गया था। 

आरोपी ने इन युवकों को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर अपने अपने हिस्से मुताबिक 11 लाख 90 हजार रुपए दिए थे। बाद में न तो उन्हें भर्ती करवाया गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए। पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान उस से पूछताछ की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News