अब इस तारीख से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का सत्र(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): 17 अगस्त यानि आज शुरू होने वाला हरियाणा विधानसभा का सत्र जो 21 अगस्त तक चलने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था, इसी संबंध में आज हरियाणा कैबिनेट की एक मीटिंग हुई। मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के शोक में मीटिंग से पहले 2 मिनट का मौन रखा गया। जिसके बाद फैसला लिया गया कि हरियाणा विधानसभा का सत्र आने वाले सितंबर माह की 7 तारीख को शुरू होगा, यह सत्र कितने दिन चलेगा इसका निर्णय विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी।

PunjabKesari

बता दें कि आज की कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की, जिसमें राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री कविता जैन, पीडबलयूडी मंत्री नायब सिंह सैनी, खाद्य एवं रसद मंत्री कर्णदेव कांबोज व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static