RRB Recruitment 2018 : 21 अगस्त को होने वाली ALP & Technician की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे में निकाली गई 1 लाख से अधिक नौकरियों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में तमाम रेलवे भर्ती बोर्डों ने शुक्रवार को 21 अगस्त को होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के 60 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए ये परीक्षा होगी। 9 अगस्त से एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) शुरू हो हो चुकी है। 9 अगस्त के बाद 10 अगस्त, 13 अगस्त, 17 अगस्त को भी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। केरल में बाढ़ के चलते 17 अगस्त को सीबीटी नहीं हो पाया। अब परीक्षा 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगी।  गौरतलब है कि 2015 के बाद यह रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। इसमें ऑन और ऑफ लाइन दोनों तरह के टेस्ट होंगे। ये एग्जाम कुल तीन पालियों (exam shifts) सुबह 10 से 11 बजे, फिर दोपहर में 1 से 2 बजे और अंत में शाम 4 से 5 बजे तक हो रहा है।

एेसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (indianrailways.gov.in)

Download RRB ALP Admit Card 2018 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।

यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत कुछ जानकारियां मांगी गई हैं। इन्हें भरें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड सामने होगा। इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट भी लेकर रखें। 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News