HRTC में सामने आया लाखों के सामान का गड़बड़झाला

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 05:03 PM (IST)

शिमला (जय): हिमाचल पथ परिवहन निगम में लाखों के सामान का गड़बड़झाला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्षों भी इस तरह का गड़बड़झाला सामने आया था और अब कर्मचारियों की मिलीभगत से एक और बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। बीते वर्ष भी एक अधिकारी पर निगम द्वारा लोगों को सुविधाओं के लिए लिया गया कुछ सामान अधिकारी ने अपने घर ही पहुंचा दिया था और अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस संबंध में निगम प्रबंधन ने सेवानिवृत्त एक कर्मचारी को रिकवरी का नोटिस भेजा है।

निगम के पूर्व चेयरमैन के ऑफिस के लिए लिया गया साजोसामान, जो वहां कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा था, लेकिन अब गायब है। इस सामान की कीमत करीब 5 से 7 लाख बताई जा रही है। इसमें महंगे सोफा सैट से लेकर बैड बॉक्स, अलमारी, टी.वी., कुर्सियां व घर की सुविधा का हर सामान शामिल है। इसके साथ ही मोबाइल सैट से लेकर टेबल फैन, टी.वी. ट्रॉली और घर की सुविधा की 21 चीजें शामिल हैं। इतना ही नहीं, निगम के मुख्य कार्यालय से संबंधित 7 अन्य चीजें भी गायब चल रही हैं। ऐसे में इस रिकवरी के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी को नोटिस भेजा गया है। यदि समय पर यह रिकवरी नहीं होती है तो प्रबंधन द्वारा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News