वाजपेयी के कार्यकाल में बगैर परेशानी के हुआ तीन राज्यों का गठन

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 05:03 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की खासियत थी कि वह राजनीति में व्यावहारिक आम राय बनाते थे। यह उस वक्त भी साबित हुआ था जब उनकी सरकार में शांतिपूर्ण ढंग से तीन नए राज्यों छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन हुआ था।

PunjabKesari

छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन क्रमश: एक नवंबर, नौ नवंबर और 15 नवंबर 2000 को हुआ था। छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश और झारखंड को बिहार से अलग कर राज्य बनाया गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी बगैर किसी परेशानी के तीनों राज्यों के गठन के लिए वाजपेयी की काबिलियत की तारीफ की थी।

PunjabKesari

आडवाणी ने एक ब्लॉग में लिखा था, ‘‘वाजपेयी जी के कार्यकाल में एनडीए ने तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को विभाजित कर तीन नए राज्य छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड बनाए थे और कोई परेशानी नहीं हुई थी।’’

PunjabKesari

पिछले महीने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीन राज्यों के गठन में वाजपेयी की भूमिका की तारीफ की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News