जब वाजपेयी ने साउथ ब्लॉक में नेहरू की तस्वीर फिर लगवाई

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्लीः यह 70 के दशक के अंत की बात है जब साउथ ब्लॉक से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का चित्र गायब हो गया लेकिन बाद में तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हस्तक्षेप से इसे फिर से लगाया गया।

PunjabKesari

वाजपेयी ने इस बात का जिक्र संसद में अपने एक बयान के दौरान किया था और दूसरों द्वारा की जाने वाली आलोचना को स्वीकार करने की उनकी क्षमता की सराहना भी की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था, ‘‘कांग्रेस के मित्र हो सकता है इस पर विश्वास न करें लेकिन नेहरू का एक चित्र साउथ ब्लॉक में लटका होगा। मैं जब भी वहां से जाउंगा उसे देखूंगा।’’

PunjabKesari

वाजपेयी ने यह भी कहा कि नेहरूजी के साथ संसद में बहस होती रहती थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘‘उस समय मैं नया था और सदन में पीछे बैठता था। कई बार बोलने का मौका हासिल करने के लिये मुझे बहिर्गमन भी करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब मैंने अपने लिये एक जगह बना ली और आगे आ गया। और जब मैं विदेश मंत्री बना, मैंने देखा कि वह चित्र गैलरी से गायब है।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा,‘‘मैंने तब पूछा कि वह (चित्र) कहां गया? मुझे कोई जवाब नहीं मिला। उस चित्र को फिर से वहां लगा दिया गया।’’ उनके इस बयान का सदन में मौजूद लोगों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News