वाजपेयी के निधन पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, पंजाब-दिल्ली समेत कई राज्यों में सरकारी छुट्टी का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 05:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक और सरकरी छुट्टी घोषणा की गई। कल दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों मे स्कूल, कालेज और दफ्तर बंद रहेंगे। 
PunjabKesari
गृह मंत्रालय के अनुसार वाजपेयी की स्मृति मे देश में आज से 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक मनाया जायेगा और इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा। वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। अंतिम संस्कार के दिन विदेशों में भारतीय मिशनों और उच्चायोंगों पर भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री का आज शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था।  
PunjabKesari

बता दें कि वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में निधन हो गया। एम्स के अनुसार 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। उन्हे 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। 
PunjabKesari

वाजपेयी के निधन के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी दिल्ली में होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गयी है। उनके निधन पर आज मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने दुख जताया और कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News