भारत रत्न ‘अटल’ के निधन पर हिमाचल में 7 दिन का राजकीय शोक, 2 दिन का अवकाश

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 10:58 PM (IST)

शिमला (विकास): राज्य सरकार ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दुखद निधन पर 7 दिनों का राजकीय शोक व 2 दिन के अवकाश की घोषणा की है। शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राज्य में 17 और 18 अगस्त को सरकारी कार्यालय स्कूल और संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। एम्स के अनुसार 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। उन्हें 11 जून, 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले 9 सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News