खुर्दा गांव में जवान बेटे की मौत से गम में डूबा परिवार

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:27 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): होशियारपुर के गढ़दीवाला के साथ लगते गांव खुर्दा के रहने वाले 24 वर्षीय हरदीप सिंह की मौत की खबर सुनने के बाद जहां परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वीरवार देर सायं खुर्दा गांव में गुजरात से मस्कट जाने के रास्ते में बोट पर ब्लास्ट में मौत के शिकार हुए मर्चेंट नेवी के जवान हरदीप सिंह की मौत की खबर सुनने के बाद से फौज से रिटायर्ड पिता राजवीर सिंह, मां मनिन्द्र कौर व छोटे भाई अमनदीप सिंह गम में डूबे हुए हैं। परिजनों ने रोते हुए बताया कि हरदीप का पार्थिव शरीर खुर्दा गांव लाने की बात कंपनी के साथ चल रही है। कंपनी ने हमें आश्वासन दिया है कि शनिवार या रविवार को पार्थिव शरीर खुर्दा गांव लाया जाएगा। 

बचपन से ही मर्चेंट नेवी में जाने का था हरदीप का सपना 
खुर्दा गांव में मृतक हरदीप सिंह के परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के मामले में हरदीप बचपन से ही काफी मेधावी था। बचपन से ही उसे मर्चेंट नेवी में जाने का सपना था। अपने इसी सपने को साकार करते हुए हरदीप भुंगा के माऊंट कॉरमेल स्कूल से मैट्रिक व डी.ए.वी.स्कूल दसूहा से बारहवीं करने के बाद चेन्नई से मर्चेंट नैवी का कोर्स करते ही 3 साल पहले ज्वाइन कर लिया था। करीब 2 साल के सेवाकाल के बाद उसने 9 महीने पहले ही कोलकाता के इस कंपनी को ज्वॉइन किया था, पर हमें क्या पता था कि अब हमें इस तरह का मनहूस खबर सुनना पड़ेगा। परिजनों के अनुसार कंपनी की मदद से डैड बॉडी खुर्दा गांव तक लाने की बात चल रही है। परिजनों के अनुसार कंपनी की तरफ से हमें 14 अगस्त की रात को सूचना मिली कि बोट पर ब्लास्ट के दौरान हरदीप सिंह समेत एक अन्य युवक की भी मौत हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News