हिमाचल के इस गांव में पाकिस्तानी गुब्बारे, उर्दू में लिखा था ये संदेश

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:22 PM (IST)

बैजनाथ: उपमंडल बैजनाथ के संसाल गांव में पाकिस्तानी गुब्बारे मिले हैं। इन गुब्बारों को ज्ञान चंद ने देखा है। ज्ञान चंद ने बताया कि जब वह सुबह अपने पशुओं को चारा लेने जा रहा था तो उस समय कुछ आसमान से नीचे आ रहा था। जब उसने देखा तो ऊपर रॉकेट जा रहा था उसकी आवाज बिल्कुल नहीं थी। उसे लगा कि कुछ नीचे आ रहा है तथा नीचे आते-आते उसके 2 भाग हो गए। उसका एक टुकड़ा खड्ड की तरफ  चला गया और एक उसकी जमीन से 500 मीटर आगे गिरा। जब वह वहां पहुंचा तो उतने में ही ओम प्रकाश और उनकी पत्नी रश्मा देवी भी वहां आ गए, जिस पर उसने रॉकेट की बात उन दोनों को बताई।

उर्दू में लिखा था पाकिस्तान आजाद
जब उन्होंने आगे जाकर देखा तो वहां गुब्बारे पड़े थे, जिनमें चांद बना था और उसमें उर्दू में कोई संदेश लिखा था, जिसे वे नहीं पढ़ पाए। इतने में ही गांव के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने गुब्बारों को उठाकर गांव के बुजुर्ग ईश्वर दास ठाकुर के पास ले गए जो उर्दू जानते थे। उन्होंने कहा कि इसमें पाकिस्तान आजाद लिखा है। यह सुनकर गुब्बारों को वहां फैंककर वे लोग घर आ गए। थोड़ी देर के बाद उन गुब्बारों से बच्चे सड़क में खेल रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News