युवा पीडीपी नेता वहीद पर हुए हमले की उमर ने की निंदा

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 05:03 PM (IST)

श्रीनगर : स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले पीडीपी-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा पर जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गोली मार कर हत्या के प्रयास का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। पीडीपी के कई नेताओं ने इस वारदात पर अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराया था तो अब वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला भी कूद पड़े हैं। उन्होंने टवीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है, पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। आगे अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मतभेदों को दूर करने और लोगों की राय बदलने के लिए हिंसा का रास्ता ठीक नहीं है।


ये है मामला स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले सोमवार को वहीद पारा पर जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गोली मार कर हत्या का प्रयास किया गया था। वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि पारा सोमवार की शाम एक शोक सभा से लौट रहे थे, जब चाडूरा इलाके में उनके बुलेट प्रूफ वाहन पर एक मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी की। गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण वह बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News