क्या ऐसे बनेगा डिजिटल इंडियां, जहां आज भी कंधे पर साइकिल ले जाने को मजबूर हैं बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 05:00 PM (IST)

हमीरपुरः आजादी के 72 साल बाद भी देश के हालात ज्यों के त्यों हैं। आज डिजीटल इंडिया की बात तो की जाती है, लेकिन सचाई ये है कि लोगों के पास मूलभूत सुविधाएं तक उपल्बध नहीं है। लोगों को आज भी बिजली और पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्कूली बच्चों ने ने सड़क जाम कर रोड बनवाने की मांग की है, जहां आज तक रोड ही नहीं बनी है। स्कूली बच्चे कंधे पर साइकिल लेकर जाने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
मामला सरीला तहसील क्षेत्र के जरिया मार्ग का है। यहां बच्चों का कहना है कि आजादी के 72 साल बाद भी रोड नहीं बना है और पूरी बरसात ऐसे ही हम लोगों को यहां से निकलना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ाता है। इस कारण उन्होंने सड़क पर जाम लगाया है। बच्चों ने कहा जब सड़क का निर्माण कराया जाएगा तभी जाम खुलेगा।
PunjabKesari
इन सब दिक्कतों से तंग होकर स्कूली बच्चों ने रोड पर साइकिल डाल कर जाम लगा दिया है। जाम की सूचना मिलने के चार घण्टे बाद प्रशासन ने नायब तहसीलदार को यहां भेजा, जो जल्द ही रोड ठीक करने की बात कह रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static