किसानों ने एचएसआईडीसी के निर्माणाधीन भवन का काम रुकवाया

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 04:43 PM (IST)

बल्लभगढ(अनिल राठी):  आईएमटी बल्लभगढ में लग रही कंपनियों के ऊपर एक बार फिर से किसानों का विरोध शुरू हो गया है। बढ़ा हुआ मुआवजा, कंपनियों में युवाओं को रोजगार सहित कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने आज एचएसआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड) के निर्माणाधीन भवन का काम रुकवा दिया। इस मौके पर सैकड़ों किसानो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान काफी लंबे समय से चंदावली गांव में धरने पर बैठकर सरकार से अपनी मांगे मानी जाने की अपील कर रहे हैं। 
PunjabKesari
दरअसल, आईएमटी के लिए 2008 में चंदावली , मच्छगर , मुंझेड़ी, नवादा और सोतई की 1832 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था । उसके बाद से किसान मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे थे । इसके बाद किसान अदालत की शरण में गए। 2013 में हाईकोर्ट ने मुआवजा बढ़ाने के आदेश किये थे। किसानों का आरोप है कि इसके बाद से वह सरकार और अधिकारियों के पास धक्के खा रहे है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static