रुपए में गिरावट को लेकर चिंता की कोई बात नहींः राजीव कुमार

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है। वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कुमार ने कहा कि पिछले तीन साल में रुपया 17 फीसदी बढ़ा है। जबकि इस साल की शुरूआत से रुपया 9.8 फीसदी गिरा है। इसलिए यह अपने स्वाभाविक मूल्य की तरफ लौट रहा है। उन्होंने कहा कि रुपए का मूल्य वास्तविक तौर पर तय होना चाहिए ना कि इसे अत्याधिक बढ़ा दिया जाना चाहिए। विनिमय दर वह मानक है जो मांग और आपूर्ति के बीच सही संतुलन को दर्शाता है।

कुमार ने कहा कि लोगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि रुपए में मजबूती बेहतर अर्थव्यवस्था का संकेत है। जब उनसे पूछा गया कि रुपए में गिरावट चिंता का विषय है या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘एक हद तक नहीं।’’ उल्लेखनीय है कि गिरावट के दौर को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया आज 43 पैसे और गिरकर 70.32 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News