Kundli Tv- इन कामों को करते समय बने बेशर्म

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 04:36 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
PunjabKesari

आपने एक कहावत तो सुनी होगी, जिसने की शर्म उसके फूटे कर्म। अर्थात जो व्यक्ति शर्म करता रहता है, वह न तो अपने दिल की इच्छा पूरी कर पाता है और न ही लाइफ को मौज-मस्ती के साथ जी पाता है। आचार्य चाणक्य ने एक नीति में ऐसे तीन कामों के बारे में बताया है। जिन्हें करने में हमें शर्म नहीं करना चाहिए। जो लोग इन कामों में शर्म करते हैं, उन्हें भविष्य में नुक्सान का सामना करना पड़ता है।  

धनधान्यप्रयोगेषु विद्वासंग्रहणे तथा।
आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्ज: सुखी भवेत्।।

PunjabKesari
जो लोग धन से संबंधित कार्यों में शर्म करते हैं उन्हें धन हानि का सामना करना पड़ता है। किसी व्यक्ति को उधार दिया गया पैसा वापस लेना है और हम शर्म के कारण उससे पैसा मांग नहीं पा रहे हैं तो यह निश्चित है कि धन हानि होगी। अत: धन संबंधी कार्यों में शर्म नहीं करना चाहिए।
PunjabKesari
जो लोग खाना खाने में शर्म करते हैं, उन्हें भूखा रहना पड़ता है। कुछ लोग सगे-संबंधियों के पास जाकर भोजन करते समय शर्म करते हैं। जिसके कारण वे भरपेट भोजन नहीं कर पाते अौर भूखे रह जाते हैं। 
PunjabKesari
चाणक्य के अनुसार जो विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करते समय शर्म करता हैं। वह अज्ञानी रह जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई करते समय शर्म नहीं करनी चाहिए। अच्छा विद्यार्थी वहीं है जो बिना शर्म किए गुरु से सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करता है। 
 इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं पितरों की तस्वीरें (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News