सम्मानित कलाकार डेव का निधन, पिता ने की थी जला कर मारने की कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 04:21 PM (IST)

लास वेगास: लास वेगास के सम्मानित कलाकार डेव  का 42 साल की उम्र में निधन हो गया।  डेव के पिता ने 35 साल पहले 1983 में दक्षिण कैलिफोर्निया में उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की थी। क्लार्क काउंटी के कोरोनर जॉन फ्यूडनबर्ग ने कल बताया कि डेविड रोथनबर्ग (डेव) का निधन 15 जुलाई को लास वेगास के सनराइज हॉस्पिटल में हुआ था।
PunjabKesari
कोरोनर ने बताया कि उनकी मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए टॉक्सिकोलॉजी तथा अन्य जांचों और एक पुलिसिया जांच के परिणामों का इंतजार किया जा रहा था। डेव माइकल जैक्सन के करीबी दोस्त थे। 1983 में उनपर हुए हमले में वह 90 प्रतिशत तक जल गए थे जिसके बाद जैक्सन उनसे मिलने आए थे। डेव उस वक्त छह साल के थे जब उनके संरक्षण को लेकर चल रही लड़ाई के दौरान उनके पिता चार्ल्स रोथनबर्ग ने उन्हें नींद की गोली देकर उनके बिस्तर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी थी।  घटना के बाद उनके पिता फरार हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News