रियर डिस्क ब्रेक के साथ लांच हुअा Bajaj Pulsar 160 NS

8/16/2018 2:06:27 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने पल्सर NS 160 को रियर डिस्क ब्रेक के साथ लांच किया है। इस न्यू पल्सर में रियर डिस्क ब्रेक के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसकी डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इसमें वही पुराना 12-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है। बजाज पल्सर NS 160 रियर डिस्क ब्रेक को 82,630 रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ उतारा गया है। बता दें कि इसे पिछले साल जून 2017 में लांच किया गया था लेकिन इसमें रियर डिस्क ब्रेक या एबीएस नहीं दिया गया था।PunjabKesariइंजन 

पल्सर NS 160 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 160 सीसी, फोर स्ट्रोक ऑयल-कुल्ड इंजन दिया जाएगा जोकि बजाज के ट्रिपल स्पार्क प्लग इग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 160 सीसी का यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.5 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesariब्रेकिंग सिस्टम 

बाइक के रियर डिस्क ब्रेक लगने के बाद इसका कर्ब वेट में 1 से 2 किलोग्राम की बढ़ोतरी देखनो को मिलेगी। अब बजाज पल्सर NS 160 का कर्ब वेट 142 किलोग्राम हो गया है। बाइक के अगले पहिए में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में नया 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है।

PunjabKesariमुकाबला

माना जा रहा है कि कंपनी की इस नई बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर 160, यामहा FZ-S, टीवीएस अपाचे RTR 160 और होंडा हॉर्नेट CB160R से होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static