पाक में अगले राष्ट्रपति का चुनाव 4 सितंबर को

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 02:59 PM (IST)

इ्स्लामाबादः पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश के अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चार सितंबर को चुनाव होगा। पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से सांसदों और चार प्रांतीय असेम्बलियों के सदस्यों द्वारा किया जाता है। चुनाव की समय-सारिणी जारी करते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव चार सितंबर को आयोजित किया जाएगा।‘’      

राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 27 अगस्त तक भरे जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। यह चुनाव संघीय संसद और प्रांतीय असेम्बलियों में होगा।  मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन सितंबर, 2013 में निर्वाचित हुए थे और उनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। आजादी के बाद हुए विभाजन में हुसैन के माता-पिता आगरा से पाकिस्तान आकर कराची में बस गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News