माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से बड़ा झटका, चुकाना होगा बैंकों की कानूनी लड़ाई का खर्चा

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 02:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने माल्या को आदेश दिया है कि वह भारतीय बैंकों की लड़ाई का खर्चा (1.5 करोड़ रुपए) भी चुकाए। हाईकोर्ट ने माल्या को यह आदेश केस हारने के बाद दिया है।

PunjabKesari

चुकाने होंगे 3.3 करोड़ रुपए 
सरकारी बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भागे माल्या ने पहले ही कानूनी लड़ाई में 1.8 करोड़ रुपए चुका दिए हैं लेकिन ब्रिटिश हाईकोर्ट ने 3.3 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश दिया है। हाल में ही विजय माल्या ने कहा था कि वह अपना बकाया भुगतान करने के लिए तैयार है और उन पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप झूठे हैं।

PunjabKesari

माल्या पर धोेखाधड़ी का अारोप
गौरतलब है कि माल्या पर ब्रिटेन की एक अन्य अदालत में धोखाधड़ी और मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व मालिक माल्या ने धोखाधड़ी और तकरीबन 9000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रत्यर्पण के भारत के प्रयासों को चुनौती दी है। वह पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News