10 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ अाया Asus का नया लैपटॉप

8/16/2018 1:18:18 PM

जालंधर- ताइवानी कंपनी Asus ने मार्केट में अपनी Chromebook 12 C223 को लांच किया है। इस डिवाइस की खासियत है कि यह सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का पावर बैकअप देगी। यह लैपटॉप Google Play सपोर्ट के साथ आता है और यह क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बार में जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट में Asus Chrome 12 C223 की कीमत 320 यूरो (लगभग 25,500 रुपए) बताई जा रही है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 11.6 इंच की एलईडी बैकलिट एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1366x768 पिकस्ल होगा। इसमें 1.1GHz ड्यूल-कोर इंटेल सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर (2एम कैच, 2.4 GHz तक) के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी। Asus Chromebook 12 C223 इंटेल एचडी ग्राफिक्स और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

PunjabKesariकनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑडियो जैक, दो यूएसबी टाइप-सी 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट और वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/ऐसी (2x2) है। लैपटॉप की लंबाई-चौड़ाई 286x199x17.25 एमएम है। वहीं कंपनी ने इसमें एचडी वेब कैमरा भी दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static