कोटखाई के पास दरका 'मौत का पहाड़', NH पर खौफनाक मंजर देख दहल गए लोग (Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 01:14 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। जिससे जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ कोटखाई के खड़ापत्थर के समीप देखने को मिला। जहां एक मौत का एक पहाड़ शिमला-रोहड़ू हाईवे पर दरक गया।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस खौफनाक मंजर को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। मामला बुधवार का है। 
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक हाईवे पर पहाड़ गिरने से लंबा जाम लग गया, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
PunjabKesari

वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा खड़ापत्थर और कोटखाई जाने वाले वाहनों को वाया टाऊ और सेब सीजन के चलते रोहड़ू और कोटखाई की तरफ से आने वाले ट्रकों को वाया नारकंडा-टिक्कर भेजा गया। प्रशासन के अनुसार हाईवे पर यातायात बहाल करने में अभी समय लग सकता है। जिस कारण बड़े वाहन चालकों कोरोड खुलने का इंतजार करना होगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News