शुरू हुई JioPhone 2 की पहली फ्लैश सेल, ऐसे खरीदें

8/16/2018 12:26:25 PM

जालंधर- जियोफोन 2 की फ्लैश सेल को कंपनी ने अाज शुरू कर दिया है। जियो के इस 4G फीचर फोन की कीमत 2,999 रुपए है। हांलाकि इस फोन को अॉडर करने पर अापको 99 रुपए का शिपिंग चार्ज देना होगा। यानी अापको कुल 3098 रुपए होगी। कम्पनी ने ऐलान करते हुए कहा है कि जो लोग इस फ्लैश सेल में जियोफोन 2 को खरीदेंगे उनके पास इसे 5 से 7 दिनों में डिलिवर कर दिया जाएगा। इसके अलावा रिटेलर्स शॉप्स पर भी इसके जल्द उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

एेस खरीदें

इस नए फोन को खरीदने के लिए सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर Flash Sale बटन जाएं। इसके बाद Buy Now पर बने क्लिक करें। अब आपसे वो पिनकोड डालने को कहा जाएगा, जहां आप फोन की डिलीवरी चाहते हैं। अगर उस एरिया में फोन की डिलीवरी उपलब्ध है, तो फोन आपके कार्ट में एड हो जाएगा और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपसे निजी जानकारी, जैसे आपका नाम, ईमेल अड्रेस और फोन नंबर पूछा जाएगा।इसके बाद आपको डिलीवरी अड्रेस की जानकारी एंटर करनी होगी। आपको क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और जियो मनी जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे। आप अपनी सुविधानुसार भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।

PunjabKesari

जियोफोन 2 के प्लान्स

  • जियोफोन 2 का पहला प्लान 49 रुपए का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलेगा।
  • दूसरा प्लान 99 रुपए का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 14GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में डेली 500MB हाई स्पीड डाटा लिमेट को सैट किया गया है। 
  • वहीं ज्यादा डाटा की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए 153 रुपए का प्लान उपलब्ध किया गया है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 42GB डाटा मिलेगा। इसमें डेली 1.5 GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा जिसके बाद स्पीड कम हो जाएगी। 

PunjabKesari

जियोफोन 2 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच QVGA
ऑपरेटिंग सिस्टम काई ओएस
रैम 512MB
इनबिल्ट स्टोरेज 4GB
एक्सपैनडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 128 GB 
रियर कैमरा 2 MP
फ्रंट कैमरा VGA
कनैक्टिविटी VOLTE 4G
बैटरी 2000 mAh

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static