अमरीकी मीडिया ने ट्रंप से कहा, हम लोगों के दुश्मन नहीं हैं

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 11:57 AM (IST)

न्यूयार्कः अमरीकी समाचार पत्र अपनी खबरों को फर्जी और पत्रकारों को जनता का दुश्मन बताए जाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों के खिलाफ श्रृंखलाबद्ध संपादकीय लिख रहे हैं। बोस्टन ग्लोब ने देश के अखबारों को प्रेस के लिए खड़े होने और आज इस संबंध में संपादकीय प्रकाशित करने को कहा था। इसमें से कई संपादकीय कल से ही ऑनलाइन दिखने शुरू हो गये थे।

ग्लोब के ओपेड संपादक मार्जोरी प्रिचर्ड के मुताबिक, करीब 350 समाचार संगठनों ने इसमें शामिल होने की बात कही है।  सेंट लुईस में पोस्ट डिस्पैच ने संवाददाताओं से ‘सच्चा देशभक्त’ बनने का आह्वान किया। द शिकागो सन-टाइम्स ने बताया कि यह माना जा रहा है कि अधिकांश अमेरिकी जानते हैं कि ट्रंप अनर्गल बात कर रहे हैं। एनसी ऑब्जर्वर के फयेट्टेविल ने कहा कि उम्मीद है कि ट्रंप रूक जाएंगे लेकिन हम ज्यादा उम्मीद लगा कर नहीं बैठे हैं।  

नार्थ कैरोलिना के समाचारपत्र ने कहा, ‘‘इसके बजाए, हम उम्मीद करते हैं कि सभी राष्ट्रपति समर्थक अहसास करेंगे कि वह क्या कर रहे हैं। वह जो चाह रहे हैं इसके लिए वास्तविकता से छेड़छाड़ कर रहे हैं।’’ कुछ समाचार पत्रों ने अपने मामले को बताने के लिए इतिहास से मिले सबक का इस्तेमाल किया है। ऐसे समचार पत्रों में एलिजाबेथटाउन पेन से प्रकाशित होने वाली एलिजाबेथ एडवोकेट शामिल है। न्यूयार्क टाइम्स ने भी इस पर टिप्पणी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News