हेलीकॉप्टर के पंख की चपेट में आने से भारतीय तीर्थयात्री का कटा सिर

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 10:11 AM (IST)

इंटरनैशेनल डेस्कः नेपाल में हिल्सा क्षेत्र में एक दूरस्त हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की पिछली पंखुडी की चपेट में आने से मंगलवार को कैलाश मानसरोवर के भारतीय तीर्थयात्राी का सिर धड़ से अलग हो गया। ‘माई रिपब्लिका’ ने खबर दी है कि मृतक की पहचान नगेंद्र कुमार कार्तिक मेहता के तौर पर हुई है। वह मुंबई के रहने वाले हैं और कैलाश मानसरोवर जा रहे थे। जिले के सहायक मुख्य अधिकारी महेश कुमार पोखरियाल के मुताबिक, हेलीकॉप्टर उस वक्त जमीन पर खड़ा था।

पुलिस के मुताबिक तीर्थयात्री को हेलीकॉप्टर से उतर कर जाना था लेकिन वह दुर्घटनावश हेलीकॉप्टर के पीछे की ओर चले गए और हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमिकोट ले जाया जाएगा और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। नेपाल का सिमिकोट और हिल्सा दुनिया से हवाई मार्ग से ही जुड़ा हुआ है. यहां आने और जाने का कोई अन्य रास्ता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News