कानपुर समेत 3 हवाई अड्डों के बदल सकते हैं नाम, योगी सरकार ने किया केंद्र से आग्रह

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:59 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से कानपुर, आगरा और बरेली हवाई अड्डों का नाम बदलने का आग्रह किया है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि इन तीनों हवाई अड्डों का नाम बदले जाने की अर्से पुरानी प्रतीक्षा है।

उन्होंने कहा कि हमने इन हवाई अड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। इस बारे में नागर उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक होने की संभावना है। राज्य नागरिक उड्डयन विभाग ने एक प्रस्ताव में बरेली हवाई अड्डे का नाम 'नाथ नगरी' के नाम पर करने को कहा है। कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव है। वहीं आगरा हवाई अड्डे का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया गया है।

बता दें कि, इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static