बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 198 अंक गिरा और निफ्टी 11400 के नीचे खुला

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट साथ शुरुआत की है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 197.87 अंक यानि 0.52 फीसदी गिरकर 37,654.13 पर और निफ्टी 37.95 अंक यानि 0.33 फीसदी गिरकर 11,397.15 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 228 अंक गिरकर 27793 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 2.06 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में 0.5-1.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 137.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,162.4 के स्तर पर, नैस्डैक 96.8 अंक यानि 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,774.1 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 21.6 अंक यानि 0.75 फीसदी लुढ़क कर 2,818.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 96 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 22,108 के स्तर पर, हैंग सेंग 362 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26,961 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 31 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
सन फार्मा, बीपीसीएल, गेल, सिप्ला, एचपीसीएल, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस

टॉप लूजर्स
वेदांता, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News