दिव्यांग खिलाड़ी को पहली बार मिला ढाई लाख का चेक(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 05:12 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): स्वतंत्रता दिवस समारोह में ही नहीं बल्कि जिले के 13 साल के इतिहास में पहली बार ढाई लाख रूपये का चैक किसी खिलाड़ी को दिया गया। सुविधाओं की कमी के बावजूद दिव्यांग खिलाड़ी ने जिले और गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

PunjabKesari

मोहमद आरिफ हुसैन पुत्र सरफुद्दीन निवासी भडंगाका ने जयपुर में आयोजित 17 वें राष्ट्रीय पैरा एथलैटिक्स प्रतियोगिता 2016  में सिल्वर मैडल जीतकर नाम कमाया। प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों के करीब 2500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की तरफ से भेजे गए ढाई लाख रुपये के चैक को जब मुख्यातिथि जी अनुपमा कमिश्नर फरीदाबाद रेंज ने सौपा तो कोच मनोज कुमार से लेकर पैरा खिलाड़ी आरिफ हुसैन की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था। 

बता दें कि बिना स्टेडियम और बिना सुविधाओं के मैडल लाना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। भडंगाका गांव के इस दिव्यांग खिलाडी ने पहले भी कई मैडल अपने नाम करे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static