बरसात के चलते छोटी पुली टूटी,दर्जनों गांवों को आने-जाने का सम्पर्क टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 03:28 PM (IST)

जुगियाल(शर्मा): कई दिनों से हो रही बरसात के चलते गांव रानीपुर में कई गांवों को आने-जाने वाली छोटी पुली (पुल) लगभग पूरी तरह टूट गई है, जिससे दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूट गया है। वहीं कई गांवों के लोगों को आने-जाने के लिए लगभग दस किलोमीटर से अधिक रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे विशेष कर बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 

गांव के राकेश कुमार, ओ.पी. सलारिया, दर्शन लाल, बॉबी, सुच्चा सिंह, रमेश घई, जगदीश राज, देसराज, तारा चंद, राजन शर्मा, दीपक मेहरा आदि ने बताया कि उक्त गांव में 5 हजार से अधिक आबादी है, जिसको आने-जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है। पिछले साल भी यह पुली बह गई थी तथा कई दिनों तक आवाजाही ठप्प हो गई थी परंतु कभी उसकी रिपेयर या सड़क के साथ डे्रन नहीं बनाई गई, जिस कारण सड़क के साथ लगती खड्ड में बरसात का अधिक पानी आने से यह टूट कर बह गई है। इसके बहने से लगभग सात फुट गहरे लम्बे गड्ढे का रूप बन गई है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क के ऊपर पुली के टूटने के चलते लोगों के साथ-साथ स्कूलों को जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News