चोरी के मोबाइल फोनों का आई.एम.ए. नंबर बदल कर आगे बेचने वाले 5 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 02:42 PM (IST)

मानसा(मित्तल): मेलों व इकट्ठ वाली जगहों पर मोबाइल फोन चोरी करने, लूट करके उनको दुकानों पर बेचने व उनका आई.एम.ए. नंबर बदल कर मोबाइल को आगे बेचकर ठगी मारने वाले 5 व्यक्तियों को काबू करके सी.आई.ए. स्टाफ मानसा की पुलिस ने 2 दिन के रिमांड के बाद उनको जेल भेज दिया है। 

अभी तक 4 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। मानसा के प्रीत नगर वासी हैप्पी कुमार दिल्ली से मोबाइल फोन लाकर कुछ दुकानदारों से उनका आई.एम.ए. नंबर बदलवाकर आगे बेचता था। पुलिस ने उसको काबू करके टैम्पर किए 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इस मामले में पुलिस ने दुकानदार गुरदीप सिंह उर्फ हैरी, दीपक कुमार वासी मानसा, अली व बाबू वासी दिल्ली को नामजद किया, जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। एस.पी. (ज) अनिल कुमार, डी.एस.पी. करनवीर सिंह व सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज अमनपाल सिंह विर्क ने बताया कि इस तरह मोनू कुमार, अर्जुन, दिनेश कुमार, नन्ना पुत्र मंगली राम वासी मौड़ जिला बठिंडा मेले आदि से मोबाइल फोन छीन कर लाते थे। आगे ये सस्ते रेट पर दुकानदार निर्मल सिंह बबली को बेच देते थे। निर्मल सिंह इनका आई.एम.ए. नंबर बदल कर उनको फर्जी बिल काट कर आगे बेच देता था। पुलिस ने उक्त पांचों व्यक्तियों को काबू करके उनके पास से 8 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News