उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 30 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 02:04 PM (IST)

काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान में दो निकटवर्ती जांच चौकियों पर तालिबान के हमले में कम से कम 30 सैनिकों और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। उत्तरी बगलान प्रांत में प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद सफदर मोहसेनी ने बताया कि बगलान-ए-मरकजी में कल देर रात हुए हमले के बाद आतंकवादियों ने जांच चौकियों में आग लगा दी।

बगलान से सांसद दिलावर अयमाक ने हमले की पुष्टि की। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बीच गजनी में लोग अपने घरों से निकले और कुछ दुकानें फिर से खुली। गत शुक्रवार को यहां तालिबान ने हमला किया था।प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि हाल के दिनों में 35 नागरिकों के मारे जाने के बाद , ‘‘जनजीवन सामान्य हो रहा है। हालांकि शहर के अस्पताल में अभी भी घायल लोग आ रहे हैं। 

प्रांतीय पुलिस प्रमुख मुस्तफा मायर ने बताया कि दक्षिणी जाबुल प्रांत में आज तड़के एक पुलिस जांच चौकी पर तालिबानी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले में तीन अन्य अधिकारी घायल हो गये।सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच हुए संघर्ष में सात हमलावर मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News