UP में सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, गाकर मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:41 AM (IST)

इटावाः जण गण मन के कौमी तराने के साथ इटावा के दारुल उलूम चिश्तिया मदरसे के बच्चों ने तिरंगा फहराया। मदरसा संचालक हाफ़िज़ फैज़ान अहमद चिश्ती ने कहा कि हमें राष्ट्र गान गाने में फक्र महसूस होता है। हाफ़िज़ ने कहा कि सच्चा मुस्लिम वही है जो अपने वतन की वतन परस्ती करे।

PunjabKesari

मदरसा दारुल उलूम चिश्तिया में शानो शौकत के साथ के स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ देश भक्ति के नारे लगाए। मदरसे में पहले झंडा फहराया गया उसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दुता हमारा गाया गया। सभी बच्चों ने मिलकर भक्ति के गीत गाए। बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए नजर आए।

PunjabKesari

मदरसा के प्रबंधक का कहना है कि मदरसे में स्वतंत्रता दिवस तब से मनाया जा रहा है जब से मदरसा शुरू हुआ है। हम लोग जोरों शोरों के साथ आजादी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस मुसलमान में वतन के लिए मोहब्बत नहीं है वो सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static