चिंतपूर्णी में लाइन व्यवस्था पर फोकस, आज भीड़ उमड़ने के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:37 AM (IST)

चिंतपूर्णी/गगरेट :धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की आमद में कमी दर्ज की जा रही है। हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण व लैंड स्लाइडिंग के भय से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का कारण बताया जा रहा है। 15 अगस्त को छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने समूचे मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है। लाइन व्यवस्था पर प्रशासन ने पूरा फोकस बना रखा है ताकि लाइन व्यवस्था में पारदॢशता बरती जाए। मेले में लंगर संस्थाओं को नियमानुसार लंगर बांटने के आदेश दिए गए हैं। मेला अधिकारी पी.सी. अकेला ने बताया कि जो लंगर संस्थाएं नियमों का पालन नहीं कर रहीं उन पर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि किसी भी लंगर संस्था को डिस्पोजेवल सामग्री बरतने की इजाजत नहीं है। मेले में श्रद्धालुओं के लिए 200 के करीब अस्थायी शौचालय 10 सैक्टरों में बनाए गए हैं। इसके अलावा ङ्क्षचतपूर्णी, भरवाईं, चलाली रोड, चार मोड़ मिरगू से पहले ही स्थायी शौचालय बने हुए हैं। लाइनों में श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर न्यास ने भी अतिरिक्त सेवादार पानी पिलाने के लिए तैनात किए हैं। उधर दूसरी तरफ मेला क्षेत्र में कई धार्मिक संस्थाएं बीच सड़क पर लंगर बांटती हुईं नजर आईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News