शास्त्री पर निशाना साधते हुए हरभजन बोले- उन्हें आज नहीं तो कल बोलना होगा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आज नहीं तो कल सामने आकर बोलना ही होगा। भारतीय टीम के इस हाल को देखते हुए भज्जी ने शास्त्री को आड़े हाथों लिया। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने बर्मिंघम में भारत को 31 रनों से हराकर लाॅर्ड्स टेस्ट में भी पारी और 159 रनों से शिकस्त दी। 

शास्त्री को आज नहीं तो कल बोलना होगा
मीडिया से बातचीत करते हुए भज्जी ने कहा, ''शास्त्री को आज नहीं तो कल सामने आकर बोलना होगा। वह सबके लिए जवाबदेह हैं। अगर भारत यह सीरीज हारता है तो उन्हें अपने बोले हुए शब्दों को भूलकर ये मानना होगा कि हालातों का बहुत असर होता है।'' लाॅर्ड्स में मिली हार को देखकर भज्जी ने कहा, ''हमने वापसी करने वाला जज्बा ही नहीं दिखाया। जीतने की चाहत नहीं दिख रही है और ये दुखद है। हम सामने वाली टीम को बिना कोई चुनौती दिए पस्त हो रहे हैं। ये निराशाजनक है।''

PunjabKesari

विदेशी दौरों पर सलामी जोड़ी काफी मायने रखती है लेकिन.....
उन्होंने आगे कहा, ''विदेशी दौरों पर सलामी जोड़ी काफी मायने रखती है लेकिन हर मैच में हम नई ओपनिंग पार्टनरशिप के साथ उतर रहे हैं। हर मैच में अंतिम एकादश में कोई न कोई बदलाव होता है। यहां तक कि मिडल ऑर्डर भी सेट नहीं है। लॉर्ड्स में ग्रीन विकेट और बादल भरा माहौल था लेकिन टीम प्रबंधन ने दो स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला किया। क्या वाकई इसकी जरूरत थी? अगर एक अतिरिक्त स्पिनर के स्थान पर तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव को मौका दिया गया होता तो मेजबान टीम 160-170 पर सिमट गई होती।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News