संयुक्त राष्ट्र को प्रासंगिक बनाने के लिए चीन, भारत अहम : अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:25 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मारिया फर्नांडा इस्पिनोसा गारसेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को सभी के लिए प्रासंगिक बनाने के वास्ते भारत और चीन अहम हैं। गारसेस ने हाल ही में दोनों देशों को दौरा किया था। वह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगी। 

संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों ने जून में गारसेस का चयन किया था। महासभा के 73 वर्ष के इतिहास में इसका नेतृत्व करने वाली वह चौथी महिला हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दुनिया की एक तिहाई से अधिक आबादी का घर, चीन और भारत... संयुक्त राष्ट्र को सभी के लिए प्रासंगिक बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने लिखा कि मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र की तैयार कर रही हूं ऐसे में इन देशों की यात्रा के दौरान मुझे जो अनुभव प्राप्त हुआ वह बहुमूल्य है । गारसेस ने बताया कि नयी दिल्ली में नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात ‘‘सफल’’ रही, जहां दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र की दक्षता में सुधार की जरूरत पर विचार-विमर्श किया था।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News