विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने किया 2 पुलों का शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:13 AM (IST)

तीसा : उपमंडल चुराह के अंतर्गत तीसा-बिहाली सड़क मार्ग पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने 2 पुलों का शिलान्यास किया। ये पुल तीसा-बिहाली सड़क मार्ग के गनेड व कुलियाडा नाला पर निर्मित किए जाएंगे। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इनका कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिकारी मोड़ से जुंगरा तक सड़क को पक्का करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं जिस पर लगभग 4 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। चुराह क्षेत्र में सड़कों और पुलों का जाल बिछाया जा रहा है और शेष बचे गांवों को सड़कों से जोडऩे का प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि सी.आर.एफ . के तहत 15 करोड़ रुपए की नई स्कीम की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और जल्द इस स्कीम पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों व समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि इनका समाधान जल्द कर दिया जाए। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि चम्बा हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट को निर्देश दिए हैं कि स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान 1 माह के भीतर करे अन्यथा चम्बा हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट को ब्लैक लिस्ट करने के लिए भावी कदम उठाए जाएंगे क्योंकि लोगों के हित में कार्य नहीं हो रहे हैं। इस अवसर पर 50 लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के कनैक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता हर्ष पुरी, उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा, तहसीलदार सरताज पठानिया, खंड विकास अधिकारी भवनेश कुमार व अन्य अधिकारियों के अलावा लोग उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News