कमजोर मांग से सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानिए क्या है आज के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की और से मांग घटने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 30 रुपये घटकर 30,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। कल ग्लोबल बाजारों में सोना 17 महीने के निचले स्तर पर आ गया था। वहीं चांदी भी 355 रुपये की गिरावट के साथ 38715 किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। 
PunjabKesari
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठावन के चलते यह गिरावट देखने को मिली है।व्यापारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते जहां बीते सत्र में सोना 17 महीने के निम्नतम स्तर पर रहा। इस वजह से निवेशकों का रुझान प्रभावित रहा है। साथ ही डॉलर के मुकाबले तुर्की की मुद्रा में ऐतिहासिक गिरावट देखी जा रही है।
PunjabKesari
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोमवार को सोना 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,193.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.03 प्रतिशत के नुकसान से 14.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसके अलावा घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से भी सोने में गिरावट आई। राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 30-30 रुपये टूटकर क्रमश: 30,630 रुपये और 30,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

PunjabKesari
बता दें कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में 40 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। गिन्नी के भाव यह सीमित डील्स के चलते 24600 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर पर रहा है। इसी तरह चांदी तैयार 335 रुपये गिरकर 38715 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 310 रुपये गिरकर 37740 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के सिक्कों का भाव 73000 रुपए लिवाल और 74000 रुपये बिकवाल प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News