इस बार जापानी फल सुधारेगा किसानों की आर्थिकी, कुछ ही दिनों में दस्तक देगा मंडियों में

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 10:26 AM (IST)

कुल्लू : इस बार बागवानों को जापानी फल की बंपर पैदावार की उम्मीद है। मौजूदा दौर में पेड़ों पर नजर आ रही फसल की स्थिति बंपर पैदावार की ओर इशारा कर रही है। हालांकि अभी इस फल को बाजार में उतरने में लगभग 15-20 दिन और लग सकते हैं। जापानी फल पिछले वर्ष भी 40 से 70 रुपए प्रतिकिलो तक बिका। हर साल जापानी फल की कीमत 30-40 रुपए प्रतिकिलो से ऊपर ही रह रही है। यह फल कई तरह के औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। इसे लो कैलोरीज फू्रट भी कहते हैं। यह फल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी गुणकारी है।

इसमें न तो कोलैस्ट्रोल होता है और न ही फैट। यह स्वास्थ्य के लिए रामबाण से कम नहीं है। अंगे्रजी में इस फल को परसीमन कहते हैं। एप्पल बैल्ट सिकुड़ जाने से पिछले कुछ वर्षों से कुल्लू जिला के निचले इलाकों में सेब के बगीचों की जगह जापानी फल ने ले ली है। इस फल के पौधों को बगीचों में रोपने का क्रम अभी जारी है। आने वाले समय में इसकी पैदावार का दायरा और बढ़ जाएगा। इस बार भी जापानी फल की बंपर पैदावार के साथ-साथ बागवानों को बेहतरीन कीमतें मिलने की भी उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News