चौहारघाटी की सड़क चट्टान गिरने से अवरुद्ध, सड़क-बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुटे कर्मचारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 09:47 AM (IST)

सुखबाग : चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल घाटी को जोड़ने वाला 25 किलोमीटर सड़क मार्ग मंगलवार को सुबह 10 बजे टिक्कन के समीप चट्टान तथा पेड़ गिरने के कारण यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया है, वहीं पेड़ व चट्टान गिरने से विद्युत विभाग के लोहारड़ी फीडर की एच.टी. तारें टूट गई हैं। विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि विभाग के कर्मचारी विद्युत बहाली के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं तथा शाम तक विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल का कहना है कि विभाग के कर्मचारी व जे.सी.बी. मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं और शाम तक मार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News