माइकल वान बोले- स्टोक्स को पर्याप्त सजा मिल चुकी है

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 09:28 AM (IST)

लंदनः पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि झगड़े के मामले में बरी होने के बाद इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स की टेस्ट टीम में वापसी का स्वागत किया जाना चाहिए। वान ने कहा कि पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच के बाद ब्रिस्टल के नाइटक्लब के बाद हुई घटना के कारण पिछले 11 महीने में न्यूजीलैंड में जन्में 27 साल के स्टोक्स को पर्याप्त सजा मिल चुकी है।

PunjabKesari

वान ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि यह तथ्य कि वह आॅस्ट्रेलिया में सर्दियों के दौरे के दौरान पूरी तरह बाहर रहा, यह बेन स्टोक्स के लिए पर्याप्त सजा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि अब निर्दोष साबित होने के बाद उसे खेलने की स्वीकृति मिलनी चाहिए।’’

इंग्लैंड टीम में स्टोक्स के साथी जाॅनी बेयरस्टो ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके और उसके परिवार के लिए लंबे 10 महीने रहे।’’ बेयरस्टो ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही उसे इंग्लैंड की शर्ट में देखेंगे क्योंकि हमने एजबस्टन में देखा कि वह क्या प्रभाव डाल सकता है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News