तुर्की अमेरिकी इलेक्ट्रानिक उत्पादों का बहिष्कार करेगा: एर्दोगन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 03:28 AM (IST)

इस्तांबुल: तुर्की ने कहा है कि वह अमेरिका के इलेक्ट्रानिक उत्पादों को बहिष्कार करेगा। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को यह घोषणा की। तुर्की ने अमेरिका की व्यापार नीति से तुर्की की मुद्रा लीरा में आई रिकार्ड कमी के जवाब में अमेरिकी इलेक्ट्रानिक उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

एर्दोगन ने कहा कि व्यापारिक युद्ध में तुर्की को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने तुर्की के लोगों से अपील की कि वे देश की मुद्रा को मजबूत करने के लिए अपने डॉलर और यूरो को बेच दें। सोमवार को लीरा अब तक के सबसे निचले स्तर 7.24 पर पहुंच गई। इस वर्ष लीरा में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News