लुधियाना में मिला पाकिस्तानी संदिग्ध गुब्बारा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:57 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना के हैबोवाल इलाके में स्थित दुर्गी पूरी कॉलोनी में देर शाम बिजली की तारों के ऊपर फंसे हुए गुब्बारों के साथ एक पाकिस्तानी झंडा मिला है। गुब्बारों पर जहां पाकिस्तानी झंडा छपा हुआ है वहीँ उसी के साथ झंडे पर उर्दू भाषा में एक संदेश भी लिखा हुआ है। 
PunjabKesari
जानकारों की माने तो उर्दू में गुब्बारों पर यह लिखा हुआ है की यह झंडा लाहौर की एक चर्च से आया है और जिसे मिले वो निचे लिखे नंबर पर कॉल करे और सबसे निचे लिखा है जश्ने आज़ादी जिंदाबाद। इसकी एक विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार वहीँ से गुजर रहे बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने इन गुब्बारों को बिजली की तारों पर फंसा हुआ देखा और इन्हें बिजली की तारों से उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया।
PunjabKesari
पुलिस अब इसकी जांच कर रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है कि इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह खुद लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में झंडा लहराने की रस्म को पूरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News