लौंगोवाल ने फिलिपींस में सिख की हत्या को बताया निंदनीय

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:22 PM (IST)

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने फिलिपींस में एक सिख युवक की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विदेशों में सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि विदेशों में सिखों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस ऐसी ही एक निंदनीय घटना को अंजाम देते हुए फिलिपींस में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिला फरीदकोट के गांव सिरसड़ी के युवक दुरलाभ सिंह की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि फिलिपींस में अक्सर ही ऐसी घटनाओं में पंजाबियों को शिकार होना पड़ रहा है। ऐसी घटनाएं करने वाले लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। सिख अपने निराले सभ्याचार और रहनी के कारण विलक्षण पहचान रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News